Hindi News

indianarrative

India vs England 4th T20I: रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच को भारत ने जीत लिया है। भारत ने इंग्लैड को  8 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है। एक समय मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिख रहा था तभी शार्दुल ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट झटक कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। 17 वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोक्स ने ऊंचा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर सूर्युकुमार ने आसान कैच ले लिया। फिर अगली ही गेंद को मॉर्गन ने डीप कवर्स पर ऊंचा उठा दिया और वहां सुंदर ने आसान कैच ले लिया। स्टोक्स ने सिर्फ 23 गेंदों में 46 रन बनाए, जबकि मॉर्गन सिर्फ 4 रन बना सके।

इसके पहले पिछले मैच में इंग्लैंड को जीताने वाले बटलर को भुवनेश्वर ने सस्ते में चलता किया। भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है। उन्होंने खतरनाक जोस बटलर को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया है। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने विकेट लिया है।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 185 रन बनाए। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव  57 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया। पंत ने बीच के ओवरों में हाथ दिखाया और तेजी से 30 रन बना गए। हालांकि एक बार फिर से वो बड़ी पारी खेलने से चुक गए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों में 37 रन बनाए। अपनी पारी में श्रेयस ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

आज के मैच में पिछले दो मैच के हीरी रहे कप्तान विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला इस बार नहीं चला। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें आदिल राशिद ने बटलर के हाथों स्टंप कराया। वहीं केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है। वह एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं। राहुल 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आर्चर के हाथों कैच कराया।