भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में दोनों टाम बराबरी पर चल रही हैं। चेन्नई में खेले गए दो टेस्ट मैचों में एक में इंग्लैंड ने बाजी मारी वहीं दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की। अब अगला मैच अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी चोटों से पूरी तरह उबर गए हैं और अब तीसरे मुकाबले से पहले टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाना है। चेन्नई में दूसरे टेस्ट के बाद चयनकर्ता तीसरे और चौथे टेस्ट व टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। शमी के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद शमी दौरे पर और कोई मैच नहीं खेले और भारत लौट आए थे। वहीं नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में हुए चौथे और आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या थी। इन्हीं चोटों की वजह से मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया था।
सैनी मौजूदा समय में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। वो गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के चयनकर्ता चाहते थे कि नवदीप सैनी विजय हजारे ट्रॉफी में उसके लिए खेलें। मगर बीसीसीआई ने सैनी से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही रुकने के लिए कहा। उम्मीद है कि नवदीप सैनी अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।