Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में जगह, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच आज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। लीड्स टेस्ट जीतकर मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में जोरदार वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। आज टीम इंडिया की नजरें एक बार फिर से इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाने पर रहेगी। पिछले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया आज बदलाव के साथ उतर सकती है।

मुकाबले से पहले टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी अपने बयान में कहा था कि, ओवल की पिच अगर नियमित रही तो आर अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को खेलना का मौका मिल सकता है। बता दें कि, ओवल में विकेट से स्पिन गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है, ऐसे में आज के मुकाबले में अश्विन को मौका मिलने के शत-प्रतिशत चांस है। साथ ही मैच से ठीक एक दिन पहले टीम में शामिल किए गए युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी इशांत शर्मा के स्थान पर टीम खिलाया जा सकता है।

CPL में कीरोन पोलार्ड ने की अजीब हरकत, अंपायर के फैसले थे नाराज, देखें वीडियो

मौसम की बात करें तो द ओवल में आने वाले पांच दिनों के मौसम पर। वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक मैच के पहले चार दिन बारिश की आशंका नहीं है, बादल हालांकि छाए रहेंगे, वहीं पांचवें दिन बारिश हो सकती है। सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था, जहां आखिरी दिन बारिश ने एक भी गेंद का खेल नहीं होने दिया था और अंत में मैच ड्रॉ घोषित किया गया। वहीं दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया, जिसे भारत ने अपने नाम किया।