Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉर्ड्स फतह करेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड में लहराएगा तिरंगा

IND vs ENG

इंग्लैंड में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को दबोच लिया है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड पर हमला कर दिया है। पहले दिन शानदार आगाज दिलाने वाले रोहित शर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। रोहित ने कहा कि हम 15 अगस्त को लॉर्ड्स फतह कर लेंगे। रोहित ने  दावा तो नहीं किया कि पर ये उम्मीद जरूर जताई है कि टीम इंडिया देश के स्वतंत्रता दिवस पर ही लॉर्ड्स जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जिस तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाई है, उसे देखकर लगता है कि हिंदुस्तान के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है। उसके आजादी के जश्न में अंग्रेजों पर क्रिकेट जीत का रंग घुलने वाला है।

 

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 276 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ओपनर केएल राहुल 127 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं अजिंक्य रहाणे अपना खाता खोल डटे थे। वहीं पहले दिन रोहित शर्मा ने ओपन करते हुए 83 रन की बड़ी पारी खेली। तो उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए। जबकि पुजारा का योगदान 9 रन का रहा। भारत इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट फिलहाल जहां खड़ा है, वहां से देखने पर मुकाबले के 15 अगस्त को खत्म होने की उम्मीद जगती है। लेकिन, क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और कभी भी कुछ भी हो सकता है।