भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाया है। रोहित को लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। रोहित टेस्ट रैंकिंग में 6 स्थान के फायदे के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें पायदान पर आ गए हैं। वहीं, आर अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित ने अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 66 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाये थे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को दो दिनों के अंदर 10 विकेट से अपने किया था। रोहित टीम के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा से दो पायदान ऊपर हैं। उनके नाम 742 रेटिंग अंक हैं जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ 722 अंक (अक्टूबर 2019) से 20 अंक ज्यादा है। उस समय वह रैंकिंग में 10वें स्थान पर थे।
India opener Rohit Sharma storms into the top 10 to a career-best eighth position in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting 💥
Full list: https://t.co/AIR0KN4yY5 pic.twitter.com/Hqb9uTWnzJ
— ICC (@ICC) February 28, 2021
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 919 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन स्टीव स्मिथ (891) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट चौथे और भारतीय कप्तान विराट कोहली 5वें नंबर पर बरकरार हैं।
वहीं शानदार प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे। मैच में 11 विकेट लेने वाले स्पिनर अक्षर पटेल 30 स्थान के फायदे के साथ 38वें जबकि सात विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अश्विन चार स्थान के सुधार के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं। आईसीसी के बयान के मुताबिक, ‘‘ यह परिवर्तन रैंकिंग की गणना के तरीके को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन इसका मतलब है कि रैंकिंग को किसी श्रृंखला के खत्म होने के बजाय साप्ताहिक तौर पर जारी किया जाएगा जिसमें उस समय जारी मैच के प्रदर्शन को शामिल नहीं किया जाएगा।