Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: भारत के लिए खतरा बन सकते इंग्लैंड के ये 5 दमदार खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में पछाड़ना होगा बेहद मुश्किल

COURTESY- GOOGLE

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारियां जोरो पर है। भारत की ओर से कप्तानी की डोर विराट कोहली के हाथ में होगी, तो वहीं इंग्लैंड की ओर से कप्तानी का भार जो रूट के कंधों पर होगा।   सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त से खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों के बारे में बात की जाएं तो,

भारत ने इंग्लैंड में अब तक 62 टेस्ट खेले हैं।

सिर्फ 7 मैच में भारत टीम को जीत मिली है।

34 मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।

इस टेस्ट सीरीज पर देशभर की नजरें टिकी हुई है। भारत के लिए ये मैच आसान नहीं होगा, क्योंकि विरोधी टीम इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी उनके लिए किसी खतरे से कम नहीं है। आखिर कौन हैं ये इंग्लैंड के पांच खिलाड़ी जो भारत की जीत के बीच अपने प्रदर्शन से रुकावट ला सकते है। चलिए आपको बताते हैं-   

जो रूट- इंग्लैंड टीम के कैप्टन जो रूट का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। वे 20 टेस्ट में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। इतना ही नहीं 54 की औसत से 1789 रन बनाए हैं। 218 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए रूट को रोकना आसान नहीं होगा।

जोस बटलर- इंग्लैंड की टेस्ट जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने हमेशा अहम योगदान दिया है। वे भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 42 की औसत से 757 रन बना चुके हैं. एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा विकेट के पीछे उन्होंने 26 शिकार भी किए हैं।

जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहद शानदार है। वे भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच में 118 विकेट ले चुके हैं। यह बतौर इंग्लिश गेंदबाज सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वे 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इंग्लैंड की स्विंग पिचों पर वे हमेशा बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड- तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी इंग्लैंड की पिच पर प्रभावशाली रहते हैं। वे भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 27 की औसत से 70 विकेट लिए हैं। दो बार 5 विकेट झटका है. 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। नई गेंद से एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी बेहद खतरनाक मानी जाती है।