Hindi News

indianarrative

IND VS ENG: Jasprit Bumrah के बल्ले से निकले सिक्स के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, देखिए क्या कहा?

IND VS ENG: Jasprit Bumrah के बल्ले से निकले सिक्स के फैन हुए सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पांच मैचौं की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंद के साथ साथ अपने बल्ले की वजह से भी छाए हुए हैं। यहां तक की उनके बल्ले से निकले सिक्स से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी फैन हो गए हैं।

दरअसल, बुमराह ने अपने शानदार गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर चार विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 183 रनों पर समेट दिया। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी 10वें नंबर पर आकर 34 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और पहली पारी में भारत को 278 रनों तक पहुंचने में अपना योगदान दिया, इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने सैमक कुरैन की गेंद पर पुल करके छक्का लगाया जिसे देख जचिन तेंदुलकर काफी हैरान रह गए।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पुछल्ले बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए अहम रनों की वजह से टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिली। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड पीछे रहकर कैसे जवाब देता है। वैसे जसप्रीत बुमराह ने आज अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा शॉट खेला।

बता दें कि, भारतीय पारी के 82वें ओवर में सैम कुरैन की गेंदों पर बुमराह दो चौके और पुल करके एक शानदार सिक्स लगाया। बुमराह का टेस्ट में अब तक का यह सबसे सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फिफ्टी बवाई थी।