भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। इस मैच में बारिश की आशंका है। विराट कोहली अगर सीरीज जीत लेते हैं तो आस्ट्रेलिया (2018-19) और इंग्लैंड (2021) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। अगर आखिरी मैच बारिश के कारण बाधित होता है तो भारत सीरीज जीत जाएगा।
Hello, Old Trafford 👋. Our final stop 📌#ENGvIND pic.twitter.com/PUIyxFOPpV
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
पिछले चार टेस्ट की तरह भारतीय टीम का चयन चर्चा का विषय होगा। बुमराह पिछले एक महीने में 151 ओवर डाल चुके हैं जिसमें ओवल टेस्ट पर चौथे और पांचवें दिन के 22 ओवर शामिल हैं। भारत ने वह टेस्ट 157 रन से जीता। टीम मैनेजमेंट यह भी सोच रहा होगा कि रहाणे को टीम में रखा जाए या नहीं जो ओवल पर बल्लेबाजों की मददगार पिच पर दोनों पारियों में नाकाम रहे। सात पारियों में से छह में नाकामी से रहाणे का आत्मविश्वास हिल गया होगा। यह सीरीज का आखिरी टेस्ट है और कोहली उन्हें एक मौका और दे सकते हैं। इसमें नाकाम रहने पर उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर लगभग खत्म ही हो जाएंगे क्योंकि वह 33 साल के हो भी चुके हैं।
मोहम्मद शमी के फिट होने के साथ उनका प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण की गैर मौजूदगी में कप्तान कोहली का फैसला अहम होगा। कोरोना संक्रमण के कारण शास्त्री और अरूण पृथकवास में हैं। गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों में बुमराह को बाहर रखने का फैसला समझदारी नहीं होगा लेकिन छह सप्ताह बाद टी20 विश्व कप होना है और भारतीय टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी। पिछले मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव (छह विकेट) और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर (तीन विकेट और 117 रन) का खेलना तय लग रहा है। बुमराह को आराम देने पर मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है।