कोरोना की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट टाल दिया गया हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि मैनचेस्टर में शुक्रवार से शुरू होने वाला मैच का पहला दिन टाल दिया गया है। दरअसल, भारतीय सपोर्ट स्टाफ के जूनियर फिजियो योगेश परमार की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद पांचवे टेस्ट मैच में संकट के बादल मंडरा रहे थे। भारत इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी।
Day 1 of the 5th Test between India vs England has been postponed.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2021
फिजियो योगेश परमार के कोराना पॉजिटिव आने के चलते भारतीय टीम को मैच से पहले अपना प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा है। फिजियो योगेश परमार के कोराना पॉजिटिव आने को बाद पूरे भारतीय दल को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना पड़ा था। हेड कोच रवि शास्त्री के ओवल टेस्ट मैच के दौरान संक्रमित पाए जाने के बाद से मुख्य फिजियो नितिन पटेल क्वारंटाइन पर हैं। योगेश परमार के पॉजिटिव आने से टीम इंडिया के पास अब एक भी फिजियो नहीं है।
ECB Confirms that 5th Test match between India vs England is postponed for 2 Days.#INDvsENG
— CRICKET UPDATES (@cricketupdate89) September 10, 2021
बीसीसीआई ने ईसीबी से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिये कहा है। बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो सभी खिलाड़ी नेगेटिव टेस्ट के साथ लौटे हैं।भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरना चाहते क्योंकि उन्हें डर है कि मैच खेलते समय कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आ सकता है। सूत्र के मुताबिक बीसीसीआई उस सीनियर क्रिकेटर को मनाने की कोशिश कर रहा है, जिसका परिवार भी मैच खेलने के खिलाफ है।