Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: Virat Kholi ने रचा ‘विजयी चक्रव्यूह’, तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया जीत का झंडा गाड़ने को तैयार

photo courtesy google

25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला होगा। इस तीसरे मैच को भारत के लिए जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि जीत हासिल करने के बाद भारत 2-0 की बढ़त बना लेगा और इससे भारत ये सीरीज हार नहीं सकता। वैसे तीसरे टेस्ट में भारत की जीत पक्की लग रही है, इसके पीछे का कारण हैं लीड्स का हेडिंग्ले मैदान, जो भारत को काफी रास रहा है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर स्पिनरों की बोलबाला होता हैं, इसलिए कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया हैं।

यह भी पढ़ें- एक रुपये का पुराना नोट झट से बना देगा आपको लखपति, इसके बदले मुंह मांगी रकम देने को तैयार RBI    

हालांकि अश्विन को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस ग्राउंड पर खेले आखिरी दोनों ही टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। साल 2002में भारत ने आखिरी बार लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें भारत की तरफ से 11 विकेट अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने मिलकर लिए थे। अनिल कुंबले ने मैच में 7 और हरभजन सिंह ने 4विकेट झटके थे। तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, जम्मू के अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग

यह देखने लायक होगा कि विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में जडेजा और अश्विन को एक साथ मौका देते हैं या नहीं। आपको बता दें कि पहले दो टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार फॉर्म देखने को मिली। जिसकी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। जसप्रीत बुमराह ने अबतक सीरीज के पहले दो मैचों में 12 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी ने 7और मोहम्मद सिराज ने 11विकेट झटके हैं। लीड्स में ये तीनों चल गए तो भारत की जीत पक्की है।