25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला होगा। इस तीसरे मैच को भारत के लिए जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि जीत हासिल करने के बाद भारत 2-0 की बढ़त बना लेगा और इससे भारत ये सीरीज हार नहीं सकता। वैसे तीसरे टेस्ट में भारत की जीत पक्की लग रही है, इसके पीछे का कारण हैं लीड्स का हेडिंग्ले मैदान, जो भारत को काफी रास रहा है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर स्पिनरों की बोलबाला होता हैं, इसलिए कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया हैं।
हालांकि अश्विन को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस ग्राउंड पर खेले आखिरी दोनों ही टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। साल 2002में भारत ने आखिरी बार लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें भारत की तरफ से 11 विकेट अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने मिलकर लिए थे। अनिल कुंबले ने मैच में 7 और हरभजन सिंह ने 4विकेट झटके थे। तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
यह देखने लायक होगा कि विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में जडेजा और अश्विन को एक साथ मौका देते हैं या नहीं। आपको बता दें कि पहले दो टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार फॉर्म देखने को मिली। जिसकी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। जसप्रीत बुमराह ने अबतक सीरीज के पहले दो मैचों में 12 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी ने 7और मोहम्मद सिराज ने 11विकेट झटके हैं। लीड्स में ये तीनों चल गए तो भारत की जीत पक्की है।