Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बारिश बनी विलेन, पहला सेशन हुआ रद्द, BCCI ने बताया कब शुरू होगा मैच

बारिश के कारण पहला सेशन हुआ रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से खेला जाना है। मगर साउथम्प्टन में झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय समय के अनुसार, टॉस दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होना था। मैच की पहली गेंद तीन बजे डाली जानी थी। हालांकि अब इसमें बदलाव हुआ है और निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो पाएगा। पहले सेशन का खेल नहीं होने की घोषणा की गई है। बारिश के कारण मैदान कवर्स से ढका हुआ है और अंपायरों ने निरीक्षण के बाद मैच में देरी होने की बात की है।

हालांकि, इस वक्त साउथैंप्टन में बारिश बेहद धीमी हो गई है, लेकिन लगातार बारिश की वजह से ग्राउंड में पानी भर गया है। वहीं, ग्राउंड स्टाफ लंबे वक्त से मैदान को खेलने लायक बनाने में जुटे हुए हैं। अंपायर्स जायजा लेने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं।

 

बीबीसीआई ने ट्वीट कर मैच के देरी से शुरू होने की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि पहला सेशन का खेल रद्द कर दिया गया है। साउथैंप्टन में हो रही बारिश की वजह से मैदान फिलहाल खेलने लायक नहीं है।

 

टीम इंडिया की प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।