Hindi News

indianarrative

WTC Final, India vs New Zealand: साउथैम्पटन में रुकी बारिश, आज हो सकता है 30-35 ओवर का खेल

WTC Final, India vs New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल आज से साउथैम्पटन में शुरू हो रहा है। इस खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया है। साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण पहले दिन का पहला सेशन नहीं हो पाया। वहीं दूसरे सेशन का खेल भी नहीं हो पाएगा। फिलहाल साउथैंप्टन से ताजा खबर ये आ रही है कि बारिश तो रुक चुकी है और अब सिर्फ गीले मैदान को सुखाकर खेल शुरू करने के लायक बनाने का प्रयास जारी है।

आईसीसी के प्रवक्ता के मुताबिक, अंपायर कुछ देर में ग्राउंड्समैन से बात करेंगे और देखेंगे कि कब तक मैच शुरू किया जा सकता है। साउथैम्पटन में अगले कुछ घंटे में मौसम साफ हो सकता है। ऐसे में आज सिर्फ 30-35 ओवरों का खेल हो सकता है।

 

 

खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी सिर्फ इंतजार कर रहे हैं- बारिश के रुकने का और मैदान के सूखने का। पहले दिन कोई खेल हो पाएगा, कहना मुश्किल है, क्योंकि समय के हिसाब से दूसरे सेशन का खेल अभी तक शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी भी मैदान में पानी भरा हुआ है।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) आज से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड के साउथैंप्टन (Southampton) में आज से दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट का पहला विश्व चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। 2019 में शुरू हुई टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम शीर्ष पर रही थी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी। भारत ने टूर्नामेंट में अपनी छह में से पांच टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की टीम को हार मिली थी। अब टीम इंडिया के पास उस हार का हिसाब चुकाने का सबसे बड़ा मौका है।