Hindi News

indianarrative

WTC Final: चौथा दिन बारिश के नाम, साउथैंप्टन में हो रही बारिश, खेल शुरू होने में देरी

WTC फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। हालांकि साउथैम्पटन में बारिश के कारण आज का खेल मुश्किल लग रहा है। आज चौथे दिन का खेल समय से शुरू नहीं हो पाएगा, साउथैम्पटन में सुबह से बारिश हो रही है। चौथे दिन के मौसम अपडेट के मुताबिक पूरे दिन बारिश हो सकती है, ऐसे में खेल हो पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final 2021) का आज चौथा दिन है। मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी सिर्फ 217 रनों पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे। आज चौथे दिन न्यूजीलैंड भारत के स्कोर से आगे बढ़ने की कोशिश करेगा, जबकि टीम इंडिया बचे हुए 8 विकेट जल्द से जल्द हासिल करना चाहेगी।

 

साउथैंप्टन में बारिश जारी है और इसके कारण चौथे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो गई है। बस उम्मीद ही की जा सकती है कि दूसरे सेशन तक स्थिति नियंत्रम में आ जाए। हालांकि, हालात देखकर यही नजर आ रहा है कि आज का दिन भी पहले दिन की तरह पूरी तरह साफ हो जाएगा। मैदान पर कवर्स हैं और ये स्थिति सुबह से ही है। जाहिर तौर पर चौथे दिन का खेल शुरू होने में देरी होनी तय है और दिनभर में काफी वक्त खराब होने की आशंका है।