Hindi News

indianarrative

IND vs PAK: 24 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला, पाकिस्तान के कप्तान ने दे डाली चेतावनी

IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होने वाला है। 24 अक्टूबर को दुबई में ये मैच खेला जाना है। इसके पहले पाक कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के लिए तो टी20 वर्ल्ड कप घरेलू आयोजन जैसा है। आईसीसी ने मंगलवार को इस आयोजन की घोषणा की। इसका आयोजन मूल रूप से भारत में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया है।

आईसीसी की वेबसाइट पर आजम ने कहा कि टी20 विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा हमें इस बहुप्रतीक्षित वैश्विक टूर्नामेंट के लिए हमारी तैयारियों में एक कदम आगे लाती है। हम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलकर बिल्ड-अप अवधि का उपयोग करेंगे। और न केवल हमारे अंतिम दृष्टिकोण को ठीक करने का लक्ष्य होगा, बल्कि अधिक से अधिक मैच जीतना भी होगा, ताकि हम उस विजयी फॉर्म और गति को संयुक्त अरब अमीरात तक ले जा सकें।

आजम ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप एक घरेलू आयोजन की तरह है, क्योंकि यूएई एक दशक से अधिक समय से उनकी टीम का आयोजन स्थल है। आजम ने कहा, ‘हमने न केवल अपनी प्रतिभा का पोषण किया है और यूएई में अपना पक्ष विकसित किया है, लेकिन इन परिस्थितियों में शीर्ष पक्षों को हराकर आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है।