Hindi News

indianarrative

IND vs PAK: महा भिड़ंत के लिए हो जाइए तैयार, T-20 वर्ल्ड कप में इस दिन भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान

IND vs PAK

जिस तारीख का इंतजार क्रिकेट फैंस को था उसका ऐलान हो गया है। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने हो सकती हैं। इस दिन रविवार है, ऐसे में लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी इवेंट में दोनों टीमों के बीच सुपर संडे पर कांटे की टक्कर होगी।

जब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप ऐलान किए थे। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-2 में साथ हैं और सुपर-12 में दोनों के बीच मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को जिस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, उसकी तारीख सामने आ गई है। हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होना पक्का है।  

आईसीसी की ओर जारी किए ग्रुप्स में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 2 में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान भी हैं। इनके अलावा क्वालिफायर ग्रुप को पार कर आने वाली दो टीमें भी इनका हिस्सा होंगी। टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाना है। आपको बता दें कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है।