Hindi News

indianarrative

IND vs SA: सेंचुरियन में पहला टेस्ट कल से, जानें कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच

IND vs SA

भारत और अफ्रीका के बीच पहली टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है। ये मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। मैच के पहले दोनों टीम ने जमकर प्रैक्टिस किया है। भारत ने साथ अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी। इस मैदान पर मेजबान साउथ अफ्रीका ने 26 में 21 टेस्ट मैच जीते हैं।

साउथ अफ्रीका को  सिर्फ 2 बार यहां हार मिली है। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी। वहीं साउथ अफ्रीका को एनरिक नॉर्टजे की कमी खलेगी। नॉर्टजे की गैरमौजूदगी में कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

भारत की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी में धार आई है। इन दोनों ने सितंबर के बाद से कोई टेस्ट मैच साथ नहीं खेला है।  भारत ने साउथ अफ्रीका में  साल 2018 में  आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत को 2-1 से मात मिली थी। भारत ने साउथ अफ्रीका में अभी तक सिर्फ तीन टेस्ट मैच जीते हैं। भारत अपने रिकॉर्ड को सुधारने चाहेगी।

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Merry Christmas: महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिसमस डे पर फैंस के लिए पोल्ट किया फोटो- देखें कैसा है उनका सांता क्लॉज़