Hindi News

indianarrative

India vs Sri Lanka, 2nd ODI: श्रीलंका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला, एक बदलाव के साथ उतर रही है मेजबान टीम

India vs Sri Lanka, 2nd ODI

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले वनडे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दमदार खेल को देखते हुए भारतीय कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन में कोई छेड़खानी नहीं की है, वहीं श्रीलंका की टीम में एक बदलाव हुआ है। श्रीलंकाई टीम ने एक बदलाव किया है। इसुरु उदाना के स्थान पर कासुन रजिथा को टीम में मौका मिला है।

भारत अगर यह मैच भी जीत जाता है तो सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना लेगा, वहीं अगर भारत हारता है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ जाएगी। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आखिरी बार 10 दिसंबर, 2017 में शिकस्त मिली थी। तब श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को धर्मशाला में मात दी थी।

दूसरे वनडे के लिए श्रीलंकाई टीम

अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दुशमंथ चमीरा

भारत की प्लेइंग इलेवन:

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवेनश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।