भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम में लंका पर दवाब बना दिया है। युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी जारी है। उन्होंने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है। मिनोड भानुका को आउट करने के बाद चहल ने अगली ही गेंद पर भानुका राजपक्षे को भी पवेलियन भेज दिया। 77 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा है।
इसके पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजी अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआत में अच्छे हाथ दिखाए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, मिनोड भानुका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, कासुन रजिता।