Hindi News

indianarrative

श्रीलंका में Prithvi Shaw का कोहराम, वनडे सीरीज से पहले ही मचा दी चौकों-छक्कों से खलबली

Prithvi Shaw का कोहराम

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 18जुलाई से 3मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तूफानी तेवर दिखाए हैं। प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ ने जमकर चौकों-छक्कों की बारिश की है।

श्रीलंका से सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20मुकाबले खेले जाने हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। यह बल्लेबाज हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और मुंबई को चैंपियन बनाया था। फिर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए जोरदार शुरुआत दी थी। अब वे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के इंट्रा स्क्वॉड मैचों में पूरे रंग में दिखे हैं। दूसरे इंट्रा स्क्वॉड मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत की और बड़े शॉट लगाए। उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर पृथ्वी शॉ से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शॉ ने भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और टी नटराजन जैसे गेंदबाजों के सामने बड़े आराम से करारे शॉट लगाए। उनके शॉट से जैसे ही गेंद टकरा रही थी वैसे ही शानदार आवाज सुनाई दे रही थी। इसे देखते हुए तय है कि वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान रनों की बारिश कर सकते हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस दौरे के लिए शिखर धवन को टीम की कप्तानी का कमान सैंपी गई है। और राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया गया है। पहले वनडे 18 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा 20 जुलाई को और अंतिम वनडे 23 जुलाई को खेला जाना है। पहला टी20 25 जुलाई को होगा, दूसरा 27 जुलाई और अंतिम टी-20 29 जुलाई को खेला जाना है।