Hindi News

indianarrative

IND vs SL: कोरोना की चपेट में टीम इंडिया, पॉजिटिव निकले क्रुणाल पांड्या, मैच रद्द

कोरोना की चपेट में टीम इंडिया

क्रिकेट के फैंस के लिए बुरी खबर है। भारतीय टीम पर कोरोना का अटैक हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। क्रुणाल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं।  कुणाल के संक्रमित होने के बाद आज का मैच टाल दिया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना था।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि भारतीय ऑलराउंडर के पॉजिटिव आने के बाद दोनों टीमें आइसोलेशन में हैं और अगर सब सही रहा, तो ये मैच बुधवार 28 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और इसका आखिरी मुकाबला गुरुवार 29 जुलाई को खेला जाएगा।

 

क्रुणाल ने पहले टी-20 में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे। क्रुणाल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही भारतीय टीम में भी कोरोना की एंट्री हुई थी। तब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोरोना हो गया था।