लखनऊ में हुए वनडे मैच में भारत ने अफ्रीका को हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी महिला ने 41 ओवर में 157 रन बनाए। लक्ष्य का पिछा करते हुए भारत ने 28.4 ओवरों में 160 रन बना कर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने नबाद 80 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की है।
वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी महिला टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम हैं। बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा की बराबरी कर ली है। 18वां वनडे अर्धशतक लगाकर मंधाना अब चोपड़ा के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक वनडे अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।
मंधाना ने 64 गेंदों में नाबाद 80 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पिछले पांच वनडे में यह मंधाना का चौथा अर्धशतक है। इसके पहले भारतीय महिला को बड़ा तौफा मिला है। बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों को एक खास गिफ्ट दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि इस साल के आखिर में महिला टीम एक टेस्ट मैच खेलेगी। यह मुकाबला इंग्लैंड टीम से होगा।
भारतीय महिला टीम का 6 साल बाद यह पहला टेस्ट होगा। इससे पहले मिताली राज की कप्तानी में नवंबर 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में टेस्ट खेला था। तब भारतीय टीम ने यह मैच पारी और 34 रन के अंदर से जीता था। उस टेस्ट में ओपनर थिरुश कामिनी ने 192 और पूनम राउत ने 130 रन की पारी खेली थी।