Hindi News

indianarrative

Team India के स्टार गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar पर टूटा गमों का पहाड़!

Team India के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सिर से उठा पिता का साया

भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे किरनपाल सिंह ने मेरठ के अपने आवास पर अंतिम सांस ली। भुवनेश्वर के पिता लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। पिछले कुछ समय से भुवी अपने घर पर ही थे और पिता की देखभाल कर रहे थे।

हाल ही में उनका दिल्ली के एम्स में इलाज हुआ था। जिसके बाद उन्हें वापस मेरठ लाया गया था, जहां उन्होंने गुरूवार 20मई को परिवार के बीच अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिनों में भारतीय क्रिकेटरों के परिवारों पर लगातार दुख का पहाड़ टूटा है। अभी कुछ दिनों पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का निधन हो गया था। इनके अलावा महिला टीम की सदस्य वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पुनिया ने भी अपने परिजनों को खो दिया।

भुवनेश्वर के पिता किरण पाल सिंह 63 साल के थे वह उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने वीआरएस ले लिया था और परिवार के साथ मेरठ में ही रह रहे थे। लंबे समय से कैंसर से पीड़ित किरण पाल का कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था। कुछ वक्त पहले ही उनकी कीमो थैरेपी भी की गई थी, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। इसके बाद ही उन्हें मेरठ के गंगानगर इलाके में उनके घर पर वापस लाया गया, जहां उनका निधन हो गया।