Hindi News

indianarrative

62 मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर की कोरोना मौत, गम में सुरेश रैना, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Prasant Mohapatra

कोरोना के कारण कई जिंदगियां तबाह हो गई। क्रिकेट पर भी कोरोना का खूब असर हुआ है। कई जानमाने क्रिकेटर्स की जान कोरोना ने ले ली। ताजा मामला पूर्व रणजी क्रिकेटर और उड़ीसा क्रिकेट टीम के कप्तान प्रशांत मोहपात्रा (Prashant Mohapatra) से जुड़ा है। सिर्फ 47 साल की उम्र में इस पूर्व क्रिकेटर की जिंदगी कोरोना ने लील ली।

राज्य सभा के पूर्व MP रघुनाथ मोहपात्रा के बेटे प्रशांत मोहपात्रा ने अपनी अंतिम सांस भुवनेश्वर के AIIMS में ली। AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टर डा एस एन मोहंती ने प्रशांत मोहपात्रा के निधन की जानकारी दी। कोरोना से जंग में जब प्रशांत मोहपात्रा की सेहत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुई थी। 10 दिन पहले ही प्रशांत मोहपात्रा के पिता का भी निधन कोरोना वायरस से हुआ था। कोरोना से जूझ रहे उनके पिता को 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 9 मई को उनका निधन हो गया। प्रशांत मोहमात्रा के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। सुरेश रैना को उनके निधन से गहरा धक्का लगा है। रैना ने ट्वीट कर उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

प्रशांत मोहपात्रा ने 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जबकि 17 लिस्ट ए मुकाबलों में शिरकत किया है। इस तरह उन्होंने कुल 62 मुकाबले अपने क्रिकेट करियर में खेले। उन्होंने अपना रणजी डेब्यू बिहार के खिलाफ साल 1990 में किया था। 45 फर्स्ट क्लास मैचों में प्रशांत ने 2196 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 30.08 का रहा है। प्रशांत ने इस दौरान 5 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाये।