भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इसके पहले बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए नयम बना दिया है। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और सदस्यों का कोविड 19 का आरटी-पीसीआर टेस्ट घर पर कराएगा। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और सदस्यों का कोविड 19 का आरटी-पीसीआर टेस्ट घर पर कराएगा। भारतीय टीम को इंग्लैंड के साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। यह मैच 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट मैच भी खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) हालांकि अभी भी आईसीसी से यूके की सरकार की ओर से आधिकारिक हेल्थ एडवायजरी का इंतजार कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के जरिए ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का इंतजार कर रहा है। इसी के साथ बोर्ड ने फैसला लिया है कि वो खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करेगी। ये क्वारंटाइन मुंबई में होगा। इस दौरान लोकल खिलाड़ियों को क्वारंटाइन से एक हफ्ते की छूट रहेगी। लेकिन वे इस दौरान घर के बाहर नहीं जा सकेंगे। ये क्वारंटाइन 18 से 19 मई के आसपास शुरू होगा, ताकि इंग्लैंड जाने से पहले ये अवधि खत्म हो जाए। 2 जून को भारतीय दल इंग्लैंड के रवाना होगा।
बीसीसीआई ने बताया कि इंग्लैंड जाने वाले दल के 90 प्रतिशत सदस्य वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं। इन सभी को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है। बोर्ड को उम्मीद है कि इंग्लैंड में यह वैक्सीन होगी और खिलाड़ियों को वहां इसका दूसरा डोज दिया जाए। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है बीसीसीआई वैक्सीन का इंतजाम खुद करेगी। इसके अलावा बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया है कि वह इंग्लैंड जाने वाली सभी खिलाड़ी और उनके परिवार का उनके घरों पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। इसके लिए बोर्ड मैनेजर सभी के घरों पर मेडिकल टीम भेजेगी और घर के हर सदस्य का टेस्ट करेगी। यह टेस्ट आने वाले कुछ दिनों में होने वाले हैं।