Hindi News

indianarrative

Birmingham कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारत को झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी और ट्रिपल जम्पर ऐश्वर्या बाबू का डोप टेस्ट पॉजिटिव

Birmingham कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारत को झटका

बर्मिंघम में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही भारतीय टीम को एक बार फिर से बड़ा झटका लग गया है। भारत की स्टार स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी और ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।। उनके पॉजिटिव आने से भारतीय एथलेटिक टीम के चार गुणा 100 मीटर रिले में मेडल जीतने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। दुती चंद और हिमा दास को 100 और 200 मीटर में हराकर एस धनलक्ष्मी सुर्खियां में आई थी। एथलेटिक्स की संस्था एथलीट इंटीग्रिटी यूनिटAIU ने धनलक्ष्मी के देश से बाहर आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल जमा किए थे। उनके सैंपल में एनाबॉलिक स्टेरायड भी मिला है। जिसके बाद से उन्हें अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया। इसी तरह ऐश्वर्या बाबू का डोप टेस्ट पिछले महीने नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) ने किया था। 

बीते कुछ महीनों के बीच यह तीसरा ऐसा केस सामने आया है, जब AIU की ओर से भारतीय एथलीट को डोपिंग में भी पकड़ लिया गया है। इससे जेवेलिन थ्रोअर राजिंदर सिंह, टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रहने वाली डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर भी AIU की टेस्टिंग में पॉजिटिव आई थीं।

इसमें लेना था हिस्सा

धनलक्ष्मी ने पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने 400 मीटर की रिले रेस में धनलक्ष्मी हिमा दास और दुत्ती चंद के साथ टीम में शामिल थीं। धनलक्ष्मी भारत की ओर से कॉमनवेल्थ गेम्स में रिले रेस के अलावा 100 मीटर कैटेगरी में भी हिस्सा लेने वाली थीं। इसके साथ ही धनलक्ष्मी के युगेन में चल रही विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी गई है।