इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस टीम में लंबे समय से टीम में चुने जाने का इंतजार कर रहे है सूर्यकुमार यादव को जगह मिल गई है। टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और झारखंड के युवा कप्तान ईशान किशन को पहली बार शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है।
IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव , राहुल तेवतिया और इशान किशन को इसका इनाम मिला है। टीम इंडिया में इन तीन नए चेहरों को पहली बार जगह मिली है। वहीं संजू सैमसन को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है और उनकी छुट्टी हो गई है। टीम इंडिया में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो गई है। भुवनेश्वर लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे पंत को भी शामिल किया गया है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के साथ ईशान किशन भी टीम में शामिल किए गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली थी। 22 साल के ईशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की कप्तानी पारी खेली। आईपीएल की उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर खुशी जाहिर की थी। ईशान ने आईपीएल के 51 मैचों में 1211 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है और उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं।
Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), KL Rahul, Shikhar Dhawan, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Hardik, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Y Chahal, Varun Chakravarthy, Axar Patel, W Sundar, R Tewatia, T Natarajan, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Navdeep, Shardul Thakur. https://t.co/KkunRWtwE6
— BCCI (@BCCI) February 20, 2021
सूर्यकुमार का खत्म हुआ इंतजार
आखिरकार सुर्यकुमार के मेहनत रंग लाई है। लंबे समय से इंतजार कर रहे यादव को टीम में चुन लिया गया है। BCCI ने शनिवार 20 फरवरी की रात इस सीरीज के लिए 19 सदस्यों वाली टीम इंडिया का ऐलान किया। इसमें सबसे खास नाम सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया के रहे। इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले साल हुए IPL में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
कुलदीप और संजू को बड़ा झटका
दूसरी तरफ चाइनामैन कुलदीप यादव को बड़ा झटका लगा है। लगातार टीम से अलग-थलग पड़ रहे कुलदीप को आखिर इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जिससे वर्ल्ड कप में खेलने की उनकी उम्मीदें खत्म होती दिख रही हैं। उनके अलावा चोट के कारण मनीष पांडे भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।