Hindi News

indianarrative

आखिरी टी20 नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कुछ देर बाद लेंगे फैसला

Virat Kohli

आज टी20 के पांचवें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम भिड़ेंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्जा करेगी। अब तक खेले गए चार मैचों में दोनों टीमों को दो-दो मैच में जीत मिली है। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।  मगर इससे पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस को लेकर है।

दरअसल, विराट कोहली इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में चोटिल हो गए थे। इसी के चलते उन्‍हें मुकाबले के आखिरी कुछ ओवरों में मैदान के बाहर बैठना पड़ा। इस दौरान मैदान पर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्‍तानी की और टीम को जीत दिलाई। हालांकि मैच के बाद विराट कोहली ने ये जरूर कहा कि वो एक से डेढ़ दिन में आखिरी टी20 के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन फिलहाल ये देखने वाली बात होगी कि विराट सच में इस मैच में फिटनेस हासिल कर उतर पाते हैं या नहीं। मैच कुछ घंटों बाद शुरू हो जाएगा और जल्‍द ही इस राज से पर्दा भी उठ जाएगा।

भारतीय टीम के सदस्‍यों का चोटिल होने का सिलसिला हाल ही में काफी बढ़ गया है। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर तो आधी से ज्‍यादा टीम चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गई थी। उसके बाद कई खिलाड़ी अब भी चोट के चलते टीम इंडिया से जुड़ नहीं पाए हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली भी उन चोटिल क्रिकेटरों की लिस्‍ट में शुमार हो जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका होगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

कुल मिलाकर 5वें T20 यानी सीरीज की निर्णायक लड़ाई में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का रंग-ढंग बिल्कुल वैसा ही दिख सकता है जैसा चौथे T20 में दिखा था।

केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर