बीसीसीआई फिर एक विवाद में है। ताजा मामला भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ भेदभाव का है। इस मामले में मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स से लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय बोर्ड के खिलाफ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगते रहे। विवाद बढ़ने पर महिला टीम की दोनों कप्तानों, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने ट्विटर के जरिए बोर्ड की ओर से सुविधाओं की जानकारी दी। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक भी आरोपों पर किसी तरह की सफाई या खंडन जारी नहीं किया है।
भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें अगले महीने एक साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी। इससे पहले सभी खिलाड़ियों को 19 मई तक मुंबई पहुंचना है, जहां दो हफ्ते तक क्वारंटीन किया जाएगा। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था, कि बोर्ड ने पुरुष खिलाड़ियों को मुंबई लाने के लिए तो चार्टर विमान भेजा, लेकिन महिला खिलाड़ियों को अपने आप ही मुंबई आने के लिए छोड़ दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मंगलवार को काफी बवाल छाया रहा और बोर्ड पर दोनों टीमों के बीच भेदभाव और सौतेला व्यवहार के आरोप लगते रहे। ऐसे में टीम इंडिया की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ट्वीट के जरिए स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की। हरमनप्रीत ने अपने ट्वीट में लिखा, “बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीम के सभी खिलाड़ियों को यूके रवाना होने से पहले मुंबई पहुंचने के लिए चार्टर उड़ानों का इंतजाम किया है। दूरी और निजी सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों ने अपना-अपना फैसला किया है।”
भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। महिला टीम इसके साथ ही 8 साल बाद पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ये मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी इस दौरे में खेली जाएगी। टीम इंडिया का ऐलान सीरीज के लिए किया जा चुका है।