Hindi News

indianarrative

पीएम मोदी का फोन आते ही फफक कर रोने लगीं महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी, देखें वीडियो

PM modi

भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाईं पर उन्होंने इतिहास रच दिया है। इस हार के बाद सारी महिला खिलाड़ी मैदान में ही रोने लगी। उनकी आंखों में आंसू देखकर पुरा भारत भावुक हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के साथ फोन पर बात की। इस दौरान हॉकी खिलाड़ियों की आंखे नम हो गई। हालांकि पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी फाइटिंग स्पिरिट की तारीफ की।

पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान कई खिलाड़ियों की आंखों से आंसू निकल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी ने जिस तरह से खैल के दौरान पसीना बहाया है, वह देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा की बात है। उन्होनें कहा कि आप सभी ने बहुत बढ़ियां खेला है। पांच-छह साल से आपने पसीना बहाया है। मैं सभी को बधाई देता हूं।

इस दौरान पीएम मोदी ने नवनीत कौर को लगी चोट के बारे में भी जानकारी ली। खिलाड़ियों ने बताया कि नवनीत कौर को आंख पर चोट लगी है और 4 टांकें लगाने पड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा, ”आप निराश मत हों, देश आप पर गर्व कर रहा है। आप लोगों की मेहनत से ही हॉकी की पहचान पुर्नजीवित हो रही है।

 

भारत की टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। पर वहां हार मिली थी। कांस्य पदक के मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को कड़े और रोचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया। भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की थी, लेकिन पदक नहीं जीत सकी। बेहद रोमंचक मुकाबले में भारतीय टीम 4-3 हार गई।