भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार को पहला वनडे खेला जा रहा है। क्रिकेट करियर में इन दिनों लगातार एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने नया रिकॉर्ड अपने नाम हासिल कर लिया है। शेफाली भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेंट में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दुनियाभर में तहलका मचा चुकी युवा क्रिकेटर ने बेहतरीन बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। इस समय ये युवा क्रिकेटर 17 साल 150 दिन की है। शेफाली इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सर्वकालिक लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान इस लिस्ट में टॉप पर हैं। मुजीब ने 17 साल और 78 दिन की उम्र में इंटरनेशवल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया था। इसके बाद इंग्लैंड की साराह टेलर (17 साल और 86 दिन), आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (17 साल और 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल और 108 दिन) का नंबर आता है।
बता दें कि, शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में 96 और 63 रन की पारी खेली थी। वो डेब्यू टेस्ट में दो फिफ्टी लगाने वाली सबसे कम उम्र की बल्लेबाज बनीं थी। ये टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। शेफाली ने सितंबर 2019 में टी 20 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन फिफ्टी की बदौलत 617 रन बनाए हैं। इस बीच खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा की तुलना अब वीरेंद्र सहवाग से होने लगी है।