भारत के ओपनर रोहित शर्मा के फैन पाकिस्तान तक हैं। उनकी बल्लेबाजी के दिवाने कई देशों में हैं। अब रोहित के कल लॉर्ड्स में बैटिंग देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम -उल-हक भी रोहित शर्मा के कायल हो गए हैं। रोहित ने कल 83 रन की पारी खेली जो विदेशी धरती पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि वो एक शानदार शतक से चूक गए।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंडीसन भी गेंदबाजों को फायदा देना वाला था। इंग्लैंड के पास नई गेंद का मजबूत आक्रमण मौजूद था। अनुभवी जेम्स एंडरसन के साथ ही उनके पास ओली रॉबिनसन भी थे। इसके साथ ही परिस्थितियां भी तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद थीं। लेकिन इंग्लैंड के बोलर भारतीय ओपनिंग साझेदारी को तोड़ नहीं पाए। खासकर के रोहित शर्मा ने अंग्रेज गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।
अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) ने कहा किभारत ने पहले टेस्ट के प्रदर्शन से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को पिच में नमी और परिस्थितियों के कारण पहले दो घंटों में काफी मदद मिल रही थी। गेंदबाजों को उम्मीद थी कि शुरुआती दो घंटे में तीन-चार विकेट निकालकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दबाव में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया उसने दबाव को कम करने का काम किया। इसके साथ ही इससे केएल राहुल को नजरें जमाने में मदद मिली जिसका फायदा उन्होंने बाद में उठाया। उन्होंने इस सलामी जोड़ी की तारीफ की कि उसने लय बनाकर रखी और दबाव में नहीं आए।