Hindi News

indianarrative

MI vs DC: IPL फाइनल और लगातार चार हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली, क्या आज ऋषभ पंत पलट देंगे बाजी?

MI vs DC

आईपीएल के आज के मैच में पिछले सीजन की विजेता और उपविजेता टीम आमने-सामने होंगी। आज मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली अपनी दंबगई दिखाएगी। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में  शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 28 मुकाबलों में से 16 बार मुंबई ने जीत हासिल की वहीं दिल्ली के हाथों केवल 12 मौकों पर ही जीत आई है। इस लिहाज से देखा जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी दिखाई देता है।

2019 सीजन तक मुंबई और दिल्ली दोनों 12-12 मैचों के साथ बराबरी पर थी। हालांकि यूएई में हुए पिछले सीजन में दोनों टीमों का चार बार आमना-सामना हुआ और हर बार मुंबई ने जीत हासिल की। इन चार मुकाबलों में पहला क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल था। हालांकि इस बार दिल्ली नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। युवा बल्लेबाज पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम इस बार संतुलित लग रही है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे सकारात्मक चीज शिखर धवन का फॉर्म है जो अभी तक टूर्नामेंट में 186 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे हैं। धवन और युवा पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी खतरनाक है, लेकिन मुंबई के खिलाड़ी को अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है। कप्तान ऋषभ पंत में किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है। दिल्ली कैपिटल्स का टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि गत चैम्पियन के खिलाफ उनका शीर्ष क्रम एकजुट होकर खेले, जिनके खिलाफ वे पिछले साल फाइनल में हार गए थे। दिल्ली कैपिटलस के पास मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं।

वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण पिछले दो मैचों में शानदार रहा है जब उन्होंने क्रमश: 150 और 152 रनों के कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया, मुख्य गेंदबाज बुमराह (3 विकेट) और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (6 विकेट) डेथ ओवरों में असाधारण रहे हैं। लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले दो मैचों में 7 विकेट चटकाए, जिन्हें गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ‘विकेट झटकने वाला गेंदबाज’ कहते हैं।

बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली है और वह इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे और ऐसा ही क्विंटन डि कॉक के साथ भी होगा। मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी दिन किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।