Hindi News

indianarrative

मुंबई में नहीं होंगे IPL के मैच, 2 ग्राउंड्समैन सहित स्टार स्पोर्ट्स के 14 कर्मचारियों को हो गया कोरोना

IPL 2021

कोरोना के कारण आईपीएल के मैचों पर असर पड़ सकता है। अब  खबर आ रही है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 क्रमचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीजन का दूसरा मैच 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम के 2 और ग्राउंड स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एक प्लंबर को भी कोरोना हो गया है। 

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के फिर से तेजी से बढ़ने के कारण IPL 2021 के आयोजन पर भी संकट मंडरा रहा है। मुंबई में मौजूद कुछ खिला़ड़ियों के अलावा ग्राउंड्समैन से लेकर टूर्नामेंट के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के कुछ कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में नए कोरोना मामलों ने एक बार फिर BCCI के लिए चिंता बढ़ाने का काम किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत में सिर्फ 3 दिन हैं, जबकि मुंबई में पहला मैच 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

इससे पहले बीते शनिवार को 10 मैदानकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी लेकिन उसमें से ज्यादातर इस बीमारी से उबर गए है। महाराष्ट्र सरकार ने शहर में वीकएंड के लॉकडाउन प्रावधानों और रात के कर्फ्यू के बावजूद इसके आयोजन को मंजूरी दे दी थी। सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के दौरान भी टीमों को अपने संबंधित होटलों से रात आठ बजे के बाद यात्रा करने और स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 47,000 मामले सामने आए है, जिसमें मुंबई में इस महामारी की चपेट में आने वाले की संख्या 9000 से अधिक है।

इनके अलावा मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे स्टार स्पोर्ट्स के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने शहर में सप्ताहांत के लॉकडाउन प्रावधानों और रात के कर्फ्यू के बावजूद इसके आयोजन को मंजूरी दे दी थी। सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के दौरान भी टीमों को अपने संबंधित होटलों से रात आठ बजे के बाद यात्रा करने और स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति दी है।