आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने जा रहा है। 9 अप्रैल को पहला मैच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से सीजन का आगाज होगा। कोरोना के बढ़ते मामले के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन सिर्फ 6 शहरों में ही किया जाएगा। सभी टीम में दुनिया के कई खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि अंतिम एकादश में 4 विदेशी खिलाड़ी को ही टीम में जगह दी जाती है।
कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूरे सीजन में अपनी टीमों के साथ बने रहेंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बीच टूर्नामेंट में टीम का साथ छोड़ सकते हैं। पहले भी आईपीएल में ऐसा देखा गया है। इस आईपीएल में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने देश को तरजीह देते हुए बीच में सीजन छोड़कर जा सकते हैं। ऐसे ही उन 5 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं जो इस बार का सीजन बीच में छोड़ सकते हैं।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं। केन विलियमसन का इस बार के सीजन के सभी मैचों में खेलना मुश्किल है। वह बीच में टीम का साथ छोड़ सकते हैं। इसके पीछे कारण है न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 जून से होने वाली टेस्ट सीरीज। दरअसल, 2 जून से लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। आईपीएल के प्लेऑफ 25 मई से 30 मई के बीच खेले जाएंगे। जबकि ग्रुप स्टेज के मैच 23 मई को खत्म होंगे। हो सकता है केन विलियमसन राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का साथ बीच में छोड़ दें।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड का ये स्टार गेंदबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलता हुआ दिखेगा। उन्होंने पिछले सीजन में 15 मैच खेले थे और 25 विकेट लिए थे। लसिथ मलिंगा के टीम में नहीं होने से बोल्ट मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाज हैं। हालांकि केन विलियमसन की तरह उन्हें भी आईपीएल बीच में छोड़ना पड़ सकता है।
काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड के इस 6 विकेट 8 इंच के गेंदबाज को RCB ने अपनी टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। ट्रेंट बोल्ट की तरह जेमिसन न्यूजीलैंड के अहम खिलाड़ी हैं। वह पैस अटैक का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जेमिसन को आईपीएल बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है।
मुस्ताफिजुर रहमान
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंजबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में इस बार राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। मुस्ताफिजुर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए आईपीएल के मुकाबले देश पहले है। आपको बता दें कि बांग्लादेश को मई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलना है।
कैगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सीरीज सीरीज होनी है। इसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज 2 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आखिरी मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके कारण रबाडा आईपीएल के पहले हॉफ से बाहर रह सकते हैं।