Hindi News

indianarrative

IPL 2021: UAE में धमाल मचाने के लिए ये टीम भी हुई रवाना, सनराइजर्स हैदराबाद से होगा पहला मुकाबला

UAE में धमाल मचाने के लिए ये टीम भी हुई रवाना

आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। टीमें इसकी तैयारी में लग गई है। कुछ टीम यूएई पहुंच चुकी है। इसके पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इस वक्त धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस UAE पहुंच चुकी हैं। अब एक और टीम आईपीएल खेलने के लिए यूएई रवाना हो गई है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स यूएई रवाना हो गई है। टीम के अधिकारियों के साथ टीम के घरेलू खिलाड़ी दुबाई के लिए रावाना होने वालों में शामिल हैं। फ्रैंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर बताया कि टीम दुबई के लिए रवाना हो गई है। दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों को दिखाते हुए टीम ने कैप्शन में लिखा, 'फिर से उड़ चला 2.0, हम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर पीपीई किट पहने लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपनी एक तस्वीर 'एनरूट दुबई' कैप्शन के साथ शेयर की है। हालांकि, टीम के विदेशी खिलाड़ी अभी दुबई नहीं पहुंचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। 22 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

बताते चलें कि, टीम से पहले ही श्रेयस अय्यर कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई पहुंच चुके थे। वहीं, अय्यर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। हालांकि, अब वो पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल 2021 में खेलने के लिए तैयार हैं। अय्यर के आईपीएल 2021 के शुरुआती हाफ से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी थी।