Hindi News

indianarrative

BCCI का बड़ा बयान, IPL 2021 खेलने से पहले अब खिलाड़ियों को करना होगा यह काम

IPL 2021 खेलने से पहले खिलाड़ियों को करना होगा यह काम

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर आईपीएल 2021 (IPL) पर देखने को मिला था। कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खेल को बीच में स्थगित करना पड़ा। अब आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यानी दूसरे हाफ की घोषणा की जा चुकी है, जो 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के दूसरे चऱण की तैयारियां शुरू कर दी है। BCCI ने सभी फ्रेंचाइजियों के लिए एक आदेश जारी किया है।

दरअसल, कोविड-19 महामारी को देखते हुए BCCI ने लीग की सभी फ्रेंचाइजियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए यात्रा करने से पहले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाए। भारत में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण को कोरोना महामारी की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था। पिछले महीने BCCI ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैचों के शेड्यूल की घोषणा की थी। इसके अनुसार, 27 दिनों में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। अब बीसीसीआई ने यह महत्वपूर्ण कर दिया है कि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों को कोरोना टीका लग जाए। इसके साथ ही ट्रेनिंग शुरू करने से सात दिन पहले क्वारंटीन प्रक्रिया होने की संभावना है।

पहले मुकाबा चेन्नई और मुंबई से

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस से दुबई में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। वहीं, इस आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर यह जानकारी दी थी कि उनकी पार्टनर प्रेग्रनेंट हैं जिसकी वजह से वो आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे। हालांकि कमिंस ने यह भी कहा है कि इस पर उन्होंने अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है।