Hindi News

indianarrative

IPL 2021 CSK: चेन्नै सुपर किंग को झटका, टीम के इस सदस्य को हुआ कोरोना, किया गया आईसोलेट

CSK में भी कोरोना घुसपैठ

आईपीएल2021 पर कोरोना का कहर जारी है। आईपीएल का 14वां सत्र शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। और ऐसे में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सामने भी संकट आ गया है। सीएसके की टीम के इस सदस्य का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कोरोना संक्रमित सदस्य टीम के संपर्क में नहीं था।

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त सदस्य खिलाड़यिों या किसी भी सहायक कर्मचारियों के संपर्क में नहीं था और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले भी अलग रह रहा था। फ्रैंचाइजियों के अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंडवर्करों के भी कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबरें सामने आई हैं।

 मुंबई में जो हालात हैं उस हिसाब से आईपीएल के इस सत्र के पहले पखवाड़े में 10 मैचों की मेजबानी करना थोड़ा गंभीर हो सकता है, क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगने की संभावना को नकारा नहीं है।  बीसीसीआई कोरोना से बने इस संकट को लेकर अभी तक फ्रेंचाइजियों तक नहीं पहुंच पाया है, लेकिन अधिकारी इसके विकल्पों के बारे में सोच रहे हैं।