महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच आईपीएल को लेकर उड़ रही अफवाहों को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया है कि कितना भी कोरोना हो कहीं भी लॉक डाउन हो लेकिन आईपीएल का आयोजन अपने निर्धारित तारीख और समय पर ही हो रहे हैं। आईपीएल के आयोजक सरकार की बताई हुई सभी गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन करेंगे और खेलों का आयोजन करेंगे।
मुंबई के वाखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल के 10 मुकाबले खेले जाने हैं और ये सभी मुकाबले 10 से 25 अप्रैल के बीच बायो बबल के अंदर खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। बता दें, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर बायो बबल में अभ्यास कर रही हैं।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि भारतीय बोर्ड आईपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ियों के टीकाकरण पर भी विचार कर रही है और इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है। जल्द ही इस पर कोई फैसला ले लिया जाएगा। सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
9 अप्रैल से आईपीएल सीजन 14 का आगाज चेन्नई में होगा। पहले मुकाबले में पूर्व चैंम्पियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने सामने होगी। दोनों के बीच रोमाचंक मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है।