Hindi News

indianarrative

IPL 2021 Coronavirus: आरसीबी के एक बड़े खिलाड़ी को हुआ कोरोना, IPL के आयोजन पर संकट मंडराया, देखें क्या बोली BCCI

IPL 2021 आरसीबी का भी एक बड़ा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल शुरू होने में पांच दिन ही बाकी बचे हैं और कोहली की टीम काबड़ा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। एक के बाद एक तीन खिलाड़ियों को कोरोना हो जाने से कोहली का संकट गहराता जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि आरसीबी पहला मुकावला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियन के साथ है।इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनर देवदत्त पडिक्कलभी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एक के बाद एक कई टीमों के खिलाड़ी कोरोना पीड़ित पाए जाने से आईपीएल के आयोजन पर ही सवाल उठने लगे थे, लेकिन बीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया है कि न तो आयोजन पोस्टपोन हो रहा है और न स्टेडियम चैंज हो रहे हैं। 

कोविड-19पॉजिटिव पाए जाने के बाद देवदत्त पडिक्कल क्वारंटीन में चले गए हैं। आरसीबी को पहला मैच 9अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। सूत्रों के मुताबिक पडिक्कल के मुंबई के खिलाफ मैच से पहले फिट होने की उम्मीद कम ही की जा रही है।

पडिक्कल आरसीबी के बड़े खिलाड़ी हैं। इससे पहले शनिवार को अक्षर पटेलके भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई। आईपीएल से पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले देवदत्त पडिक्कल तीसरे खिलाड़ी हैं।

पडिक्कल ने आईपीएल 2020में शानदार फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने 15आईपीएल मैचों में 31.53की औसत से कुल 473रन बनाए थे। कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त ने हाल में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली टी ट्रोफी में 6मैचों में कुल 218रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 43से अधिक का था। विजय हजारे ट्रोफी में पडिक्कल ने 147की औसत से सात मैचों में 737रन जुटाए थे।

बीसीसीआई द्वारा लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल रिकवरी के अनुसार, अक्षर अब 10 दिन तक मैदान से दूर रहेंगे और इसका मतलब है कि वह 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल सकते।