Hindi News

indianarrative

IPL 2021 शुरू होने के चंद घंटे पहले CSK ने ‘अनसोल्ड’ रहे गेंदबाज को टीम में किया शामिल

CSK

आईपीएल शुरू होने में अब कुछ घंटे बचे हैं। पहले मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के उसकी जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट की तलाश खत्म हो गई है।  चेन्नई ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को साइन किया है।  जोश हेजलवुड IPL 2021 से अपना नाम वापस लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रहे हैं। उनसे पहले मिचेल मार्श और जोश फिलिप भी टूर्नामेंट से हट चुके थे। हेजलवुड ने क्रिकेट से ब्रेक लेने के इरादे से IPL 2021 से अपना नाम आखिरी वक्त पर खींचा। ऐन मौके पर हेजलवुड के इस फैसले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी तलाश शुरू की, जो कि जेसन बेहरनड्रॉफ पर आकर खत्म हुई।

 

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बेहरेनडॉर्फ को उनके हमवतन जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और पारिवारिक कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। बेहरेनडॉर्फ आईपीएल में इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ इस साल हुई आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। उन्होंने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपए रखा था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा था।

बेहरेनडॉर्फ ने 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 33 की औसत से पांच विकेट निकाले थे। 31 साल के होने जा रहे बेहरेनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 11 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज 10 अप्रैल से करेगा।चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ है, जो कि मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। जोश हेजलवुड का रिप्लेसमेंट बनकर आ रहे तेज गेंदबाज जेसन बेहरनड्रॉफ की सेवाएं तो चेन्नई की टीम को इस मुकाबले में मिलती नहीं दिखेंगी। लेकिन, आगे के मुकाबलों में उन्हें अपने नए साथी का फायदा मिल सकता है।