रवींद्र जडेजा जब पिच पर होते हैं और बल्लेबाजी के दौरान बॉलर्स की धुनाई करते हैं तो खुशी में वो बल्ले को तलवार की तरह भांजते हैं। लेकिन अब एक बल्लेबाज है जो पिच पर बॉलर्स की धुनाई के बाद जडेजा से भी अच्छी तरह से तलवार भांजता है। इस बल्लेबाज का नाम है सैम करन। कुछ लोग कह रहे हैं सैम ने जडेजा की स्टाइल चोरी कर ली है।
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK के खिलाड़ियों ने मिलकर एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस मुकाबले में सैम करन और रवींद्र जडेजा एक ही टीम में थे। उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। तभी 22साल के सैम करन ने एक जबरदस्त छक्का जड़ा। इस छक्के की खुशी उन्होंने हूबहू नॉनस्ट्राइक एंड पर खड़े रवींद्र जडेजा के अंदाज में मनाई। सैम करन ने अपने बल्ले को तलवार की तरह भांजना शुरू कर दिया। ठीक वैसे ही जैसा रवींद्र जडेजा करते हैं।
Snippets from our #SuperMatch 2. Watch out for those cracking shots, champion dance and samma sword celebration. #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/7OxU7C3eCJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 9, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर उस प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो शेयर किया है। लगभग 2मिनट के इस वीडियो के 1मिनट और 27वें सेंकेंड पर सैम करन वो अंदाज है , जो रवींद्र जडेजा से मेल खाता है। वो बल्ले को जडेजा के ही स्टाइल में घुमाते दिख रहे हैं।
फील्ड पर प्रैक्टिस मैच में अपनी इनिंग खेलते हुए जब सैम करन ऐसा कर रहे थे, तब धोनी ड्रेसिंग रूम में थे और वहां बैठे उनका ये पूरा तमाशा उन्होंने भी देखा। दरअसल, धोनी भी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे सैम करन और जडेजा वाली टीम में ही थे।
सैम करन CSK के मिशन IPL के सबसे अहम किरदारों में हैं। धोनी के भरोसेमंद हैं। गेंद और बल्ले दोनों से मैच को पलटने में सक्षम हैं। उन्होंने पिछले सीजन में धोनी का भरोसा जीता है। लेकिन, इस सीजन धोनी की उम्मीद अपने 22साल के ऑलराउंडर सैम करन से कहीं ज्यादा होगी। और, अभी तो प्रैक्टिस मैच में ही तलवारबाजी की नुमाइश हो रही है। आने वाले वक्त में असली मुकाबले में भी वो ऐसे ही करते दिखें।