चेन्नई सुपकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा मुकाबला बेहद शानदार रहा। इस मैच में सुरेश रैना का जलवा देखने को मिला। हालांकि पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। और इस हार के लिए सुरेश रैना के रन आउट को सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है। इसको लेकर रविंद्र जड़ेजा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, 16वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने सिंगल रन लिया, इसके बाद वो एक और रन लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन फिर जडेजा ने आधे रास्ते से ही रैना को वापस जाने का इशारा कर दिया। रैना तब तक अपनी क्रीज से काफी आगे निकल आए थे, इतने में क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरफ थ्रो कर दिया और पंत ने रैना को रन आउट कर दिया।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 10, 2021
सोशल मीडिया को पर फैंस जडेजा को सुरेश रैना के रन आउट के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। रविंद्र जडेजा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का मानना है कि अगर सुरेश रैना रन आउट नहीं होते तो चेन्नई सुपर किंग्स 200 रनों का स्कोर बना लेती। सुरेश रैना ने 36 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े, लेकिन उनकी शानदार पारी का दुखद अंत हो गया।
@imjadeja kya bhai kra liye raina ko runout bhut bekar aadmi ho yrr
— RISHABH RAI (@RISHABH72867666) April 10, 2021
CSK would have got 200 had raina wouldn't have been runout
— 🌱Paras Bisht🌱 (@sunmercury5) April 10, 2021
बताते चलें कि, पगले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 189 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में दिल्ली ने तीन विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते ही इस आंकड़े को हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 85 और पृथ्वी शॉ ने 72 रन की पारियां खेलीं।