दिल्ली में कोरोना के कोहराम के बीच आईपीएल का पहला मैच धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स और डेविड वॉर्नर की सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दिल्ली में इस मैच के आयोजन को एक चुनौती की शक्ल में लिया जा रहा है। हालांकि सभी मैच बिना दर्शकों के हो रहे हैं फिर भी खिलाड़ी, ग्राउंड स्टाफ, बीसीसीआई स्टाफ की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है।
दिल्ली में 24घंटों की बात करें तो 24000से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 381लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दिल्ली की विपरीत परिस्थितियों में मैच खेलने उतर रही दोनों टीम 5-5मैच खेल चुकी है। पहले 5में से लगातार 4मैच जीतकर CSK दूसरे नंबर पर पॉइंट्स टैली में है। तो सनराइजर्स हैदराबाद 5में से 4मुकाबले गंवाकर सबसे नीचले पायदान पर।
धोनी की CSK अनुभवी खिलाड़ियों की पूरी बटालियन है वहीं SRH गैर-तजुर्बेकार खिलाड़ियों का जमावड़ा। पलड़ा पीली जर्सी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का भारी है। CSK की दूसरी बड़ी ताकत कंसिस्टेंसी है। टीम लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है। कप्तान धोनी को पता है कि कब गियर बदलना है और कब किससे गेंदबाजी करानी है।
आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 14 बार भिड़ी हैं, जिसमें 10 बार बाजी सीएसके ने जीतीहै। पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 बार भिड़ीं, जिसमें 1-1 मुकाबला जीता था। फिर भी क्रिकेट संभावनाओं का गेम है। पता नहीं कब क्या हो जाए।