दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार रात चेपॉक में धीमी ओवप रेट के लिए 12लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि यह पहली गलती है इसलिए जुर्माना ही लगाया गया है। अगर ये गलती लगातार की जाती है तो रोहित को एक मैच के लिए निलंबन का सामना भी करना पड़ा सकता है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर आईपीएल की गाइडलाइंस के मुताबिक स्लो ओवर रेट के लिए 12लाख का जुर्माना लगाया गया है। उन पर ये जुर्माना पहली बार उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी ना करने की वजह से ये जुर्माना लगाया गया है। अगर वो इस सीजन में दूसरी बार ये गलती करेंगे तो उन पर 24लाख का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा उनकी टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25फीसदी जुर्माना लगेगा, जो कि 6लाख से कम होगा।
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी, मुझे लगता है कि हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे जो हमने नहीं किया। हम पावर प्ले में मिली शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, हम एक बार फिर ऐसा करने में नाकाम रहे। दिल्ली के गेंदबाजों को श्रेय जाता है, उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा और विकेट चटकाते रहे।'