Hindi News

indianarrative

‘जो माही भाई से सिखा उन्हीं के खिलाफ करूंगा लॉन्च’, धोनी को मात देने के लिए ऋषभ पंत ने बनाया ये खास प्लान

MS Dhoni And Rishabh Pant

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है। 10 अप्रैल को धोनी की टीम और ऋषभ पंत की टीम आमने-सामने होगी। पंत पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे, ऐसे में उनपर दवाब होगा। ऋषभ पंत को टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण कप्तान बनाया गया है।  पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि मैं महेंद्र सिंह धोनी से सीखी हुई चीजों की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुछ अलग करूंगा।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में ऋषभ पंत ने कहा, ‘कप्तान के रूप में मेरा पहला मुकाबला माही भाई के खिलाफ होगा। यह मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा, क्योंकि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अपने अनुभव भी हैं।’ ऋषभ पंत ने आगे  कहा कि मैं अपने अनुभवी और महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख को लागू करूंगा और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुछ अलग करने का प्रयास करूंगा।’

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने आगे कहा कि मैं इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हमने अब तक एक बार भी कोई टाइटल नहीं जीता है। पिछले दो-तीन साल से हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी तैयारी भी अच्छी चल रही है। उन्होंने कहा कि हर कोई कोई अपना 100 प्रतिशत देने को तैयार है, टीम का वातावरण बहुत अच्छा है और एक कप्तान के तौर पर आप यही चाहते हैं।

 

 

आपको बता दें कि दिसंबर 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) कर दिया गया। नाम में बदलाव से दिल्ली की किस्मत भी बदली। 2019 में दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची। फिर 2020 के सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंची। हालांकि उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस टीम के कप्तान पंत हो जो कि फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। दिल्ली की टीम को इस बार पंत से काफी उम्मीदें हैं।