Hindi News

indianarrative

IPL 2021: कोरोना ने छीन ली वानखेड़े से आईपीएल मैचों की मेजबानी? हैदराबाद-इंदौर को मिलेगा मौका

वानखेड़े स्टेडियम में नहीं होंगे आईपीएल मैच!

 कोरोना कहर जैसे-जैसे बढ़ रहा वैसे-वैसे मुंबईकरों खासकर क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए बुरी खबरें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब खबर यह आ रही है कि बीसीसीआई आईपीएल के मैच मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम से हटा कर इंदौर या हैदराबाद में कराने की तैयारी कर रही है। दरअसल, बानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के आठ सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बीसीसीआई काफी चिंतित है।

ध्यान रहे, 9 अप्रैल को आईपीएल 2021 का आगाज होने जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच 10 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चैन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाना है। वानखेड़े स्टेडियम के मैनेजर ने कहा है कि वो ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि मुंबई में कोरोना के कहर में कमी आ जाए और मैच को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट न करना पड़े। फिर भी इंदौर और हैदराबाद को स्टैंडबाय में रखा गया है। आईपीएल की चार टीमों क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, चैन्नई सुपर किंग, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने फिल्हाल मुंबई में ही अपना बेस बना रखा है।

आज ही खबर आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स के ऑल राउंडर अक्षर पटेल को भी कोरोना हो गया है। एक के बाद एक खिलाड़ियों और फील्ड स्टाफ को कोरोना फैलने से बीसीसीआई भी बहुत चिंतित है।