Hindi News

indianarrative

IPL में खेलने से डर रहे हैं विदेशी खिलाड़ी? केकेआर को को लगा बड़ा झटका, UAE नहीं जाएगा ये विदेशी दिग्गज

IPL 2021

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने आईपीएल 2021  के बचे हुए मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से को पूरा करने के लिए बोर्ड सितंबर-अक्टूबर के दिनों को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के मन में अभी भी कोरोना को लेकर डर है। वही होना अब शुरू हो गया है। शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि वह बाकी मैचों में हिस्सा लेने यूएई नहीं जाएंगे। डर इसी बात का है कि आगामी व्यस्त कार्यक्रम, सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की मद्देनजर अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2021) के बाकी बचे सेशन में उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इसको लेकर अपनी ओर से संकेत दे दिए हैं। 9 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल 2021 सीजन के बायो-बबल में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के कारण 4 मई को टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान टूर्नामेंट में सिर्फ 29 मैच खेले जा सके थे और 31 मैच बाकी हैं। इन 29 मैचों में हर टीम के लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन अब साल के बाकी महीनों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इनका खेलना मुश्किल है, जो कि फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ा झटका है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश का दौरा भी करना है, जबकि साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप और फिर एशेज सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या तो खुद अपने खिलाड़ियों पर कोई फैसला ले सकता है या फिर खिलाड़ी अपने आप ही टूर्नामेंट में वापसी से इंकार कर सकते हैं।