आईपील अपने शबाब पर है। कई खिलाड़ी इस बार भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। खास तौर पर युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। पिछले कुछ सालों में इस बल्लेबाज ने कई धमाकेदार पारियां खेली हैं और इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इस बल्लेबाज के बड़े फैन बन गए हैं। ये बल्लेबाज है 26 साल के संजू सैमसन।
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। सैमसन ने घरेलू क्रिकेट के अलावा पिछले कुछ सालों में IPL में अपनी जबरदस्त ‘पावर हिटिंग’ के लिए पहचान बनाई है। हर सीजन में संजू सैमसन कुछ बेहद शानदार पारियां खेलते रहे हैं। इस बार भी संजू सैमसन ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। सैमसन ने सीजन के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली। सैमसन की ऐसी ही पारियों ने कई दिग्गजों को अपना दीवाना बनाया है और इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज पीटरसन भी अलग नहीं हैं।
पीटरसन ने कहा, “हर साल मुझे संजू सैमसन बेहद पसंद आते हैं। जिस अंदाज में वह अपने शॉट खेलते हैं और जितना वक्त उनके पास शॉट खेलने का होता, मैं उसका दीवाना हूं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका शतक जबरदस्त था और वह बदकिस्मत रहे कि टीम को जीत नहीं दिला सके।”
हालांकि, संजू सैमसन को लेकर एक बात जो हर बार कही जाती है, वही बात पीटरसन ने भी कही। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने सैमसन को अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता लाने की सलाह दी, जिसकी कमी के कारण सैमसन पर सवाल उठते रहे हैं। पीटरसन ने कहा, “मैंने पिछले साल भी कॉमेंट्री के दौरान कई बार ये बात कही कि सैमसन के साथ निरंतरता की परेशानी है। वह बीच टूर्नामेंट में एक तरह से गायब हो जाते हैं।”