Hindi News

indianarrative

IPL 2021: KKR के बल्लेबाज ने मचाया कत्लेआम, 6 गेंदों में ठोक डाले 34 रन

IPL 2021

आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे। अगले महीन के 19 तारीख से UAE में 31 मैच खेले जाने हैं। इसके लिए टीम यूएई में जुटने लगी है। धोनी अपनी टीम के साथ पहुंच गए है। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी आबुधाबी पहुंच चुकी है। इसके पहले केकेआर खेमें के लिए अच्छी खबर है। उसका एक बल्लेबाज, जो कि टीम की सबसे अहम कड़ी भी है, उसने IPL 2021 के दूसरे चरण के लिए UAE में कदम रखने से पहले बल्ले से हंगामा मचाकर अपने रेड हॉट फॉर्म में होने का सबूत दे दिया है। ये बल्लेबाज महज KKR का एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीम का कप्तान भी है।

ऑयन मॉर्गन ने इंग्लैंड में खेले जा रहे पुरुषों के द हण्ड्रेड यानी 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में गजब का धमाल मचाया है। टूर्नामेंट में लंदन स्प्रिट्स की कप्तानी कर रहे मॉर्गन ने बल्ले के जरिए टीम को फ्रंट से लीड किया। उन्होंने ओवल इन्विंसिबल के खिलाफ मैच में 205 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक बैटिंग करते हुए तेज-तर्रार पारी खेली।

मॉर्गन ने सिर्फ 20 गेंदों पर ही 41 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। यानी अपनी इनिंग में 34 रन मॉर्गन ने सिर्फ 6 गेंदों पर बाउंड्रीज जड़कर जुटाए। मॉर्गन के मचाए इस तूफान के दम पर लंदन स्प्रिट्स ने 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए। अब ओवल इंविंसिबल के सामने 147 रन का लक्ष्य था।