Hindi News

indianarrative

IPL 2021 KKR vs MI: आईपीएल लवर्स हो जाओ तैयार, पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई इंडियंस

photo courtesy cric blog

आईपीएल 2021का पांचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया यानी मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करेगी। केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद कहा- 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे है। हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं मुंबई टीम के कप्तान रोहित ने पहले मैच में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि आरसीबी के खिलाफ पहले गेम में कुछ आस थी, लेकिन गेम में हमने 20 रन कम बनाए, इसलिए हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। 
 
चलिए अब आपको बताते है कि दोनों की टीम में कौन-कौन से शानदार खिलाड़ी है।
 
मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युधवीर सिंह,  धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड जैसे जबरदस्त खिलाड़ी है। 
 
तो वहीं केकेआर टीम में शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, कुलदीप यादव जैसे धुरंधर है।